नालंदा में स्मार्ट सिटी की पोल खुली, कुछ घंटों की बारिश में सड़कें बनी तालाब, सरकारी दफ्तर और अस्पताल तक जलमग्न

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले में मंगलवार की देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने पूरे शहरी इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने नालों की पोल खुल गई। तेज़ बारिश में सभी नाले उफान पर आ गए और पानी सीधे सड़कों, सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में घुस गया। बिहार शरीफ के रांची रोड स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल कार्यालय में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है।

नालंदा में स्मार्ट सिटी की पोल खुली, कुछ घंटों की बारिश में सड़कें बनी तालाब, सरकारी दफ्तर और अस्पताल तक जलमग्न 2पथ निर्माण विभाग का दफ्तर पूरी तरह जलमग्न है, जहां अधिकारी और कर्मचारी किसी तरह काम करने को मजबूर हैं। कर्मियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, कई बार तो पानी के साथ जहरीले जानवर तक दफ्तर में आ जाते हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।लगातार बारिश ने डीएम आवास, एसपी आवास और मॉडल अस्पताल परिसर को भी डुबो दिया है।

नालंदा में स्मार्ट सिटी की पोल खुली, कुछ घंटों की बारिश में सड़कें बनी तालाब, सरकारी दफ्तर और अस्पताल तक जलमग्न 3कुछ घंटों की बारिश ने स्मार्ट सिटी के दावों की असलियत सामने ला दी है। जहां विकास के बड़े-बड़े पोस्टरों के पीछे जलजमाव और लापरवाही की तस्वीर साफ़ दिखाई दे रही है। जल जमाव के कारण बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के भैंसासुर धनेश्वघाट रांची रोड परिसदन रोड टेलीफोन एक्सचेंज पुलपर बाजार प्रांगण पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है।

Share This Article