लड़वईया झील की जमीन पर दबंगों द्वारा जेसीबी से जबरन की जा रही मिट्टी कटाई

DNB Bharat Desk

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बरियारपुर पूर्वी पंचायत के लड़वईया झील की गैर मजरुआ खास जमीन पर स्थानीय दबंगों द्वारा जेसीबी से जबरन मिट्टी कटाई की जा रही है। इस मिट्टी को चिमनी मालिकों के हाथों बेचा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जमीन की मापी पूर्व अंचल अधिकारी द्वारा करवाई गई थी। जमीन मापी के बाद इस जमीन की जमाबंदी को निरस्त करने के लिए वरीय अधिकारियों को अनुरोध भी किया गया था।

- Sponsored Ads-

परन्तु भू माफियाओं और दबंगों के रवैए में कोई सुधार नहीं हुआ। मिट्टी कटाई जारी रही। मिट्टी कटाई की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर शुक्रवार की सुबह पहुंचे राजस्व कर्मचारी के द्वारा मिट्टी कटाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया।

लड़वईया झील की जमीन पर दबंगों द्वारा जेसीबी से जबरन की जा रही मिट्टी कटाई 2मिली जानकारी के अनुसार लड़वईया झील के नाम पर बरियारपुर मौजा अंतर्गत खाता 1230, खेसरा 11587, रकवा 44 एकड़ 50 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन है ,नक्शा में इस जमीन पर नदी अंकित है। इस जमीन की बंदोबस्ती प्रत्येक साल स्थानीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति की की जाती है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article