समस्तीपुर: आजाद चौक शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में बवाल, घटिया खाने और तालेबंदी को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:शहर के आजाद चौक स्थित शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि लेट से पहुंचने पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या डॉ. पवन कुमार सिंह ने मुख्य गेट पर ताला  जड़ दिया, जिससे नाराज प्रशिक्षु शिक्षक कॉलेज परिसर के बाहर ही हंगामा करने लगे। प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों का आरोप है कि कॉलेज में उन्हें घटिया गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत वे पहले भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

- Sponsored Ads-

शिक्षकों ने कहा कि आवासीय प्रशिक्षण के नाम पर मोटा बिल बन रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इसकी शिकायत करने पर गेट में ताला लगा कर परेशान किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर कॉलेज की ओर से कहा गया है कि यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें समय पालन और अनुशासन अनिवार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई शिक्षक सिर्फ हाजिरी लगाने आते हैं और प्रशिक्षण में रुचि नहीं लेते जबकि नियमों के अनुसार उन्हें पूरे समय परिसर में रहना चाहिए। पहले भी कई शिक्षकों से प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज्वाइन नहीं करने पर डीपीओ के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है।

समस्तीपुर: आजाद चौक शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में बवाल, घटिया खाने और तालेबंदी को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन 2इसमें से अधिकतर शिक्षकों ने अब तक अपना जबाब भी समर्पित नहीं किया है। ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उनपर कारवाई की जाएगी। इसकी सूचना एससीईआरटी पटना को भी दी जा रही है। इधर गेट बंद किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर तक कॉलेज परिसर के बाहर तनाव की स्थिति बनी रही। बाद में आपसी बातचीत के बाद स्थिति को शांत कराया गया। फिलहाल मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है और शिक्षकों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

समस्तीपुर: आजाद चौक शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में बवाल, घटिया खाने और तालेबंदी को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन 3अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस प्रकरण पर क्या कुछ कार्रवाई करता है। खाने की गुणवत्ता पर पहले से भी सवाल उठते रहे हैं। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि डायल-112 को सूचना मिली थी तो टीम वहां पहुंची। स्थिति सामान्य होने पर वापस आ गयी। किसी ने भी किसी प्रकार की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की।

Share This Article