अंडा के बदले सड़ा सेब देने से नाराज बच्चों ने किया जमकर हंगामा, मामला फफौत पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग की

DNB Bharat Desk

खोदावंदपुर फफौत पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग में शुक्रवार को अंडा देने के बदले सड़ा हुआ सेब देने से नाराज बच्चों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय व बीआरसी के मुख्य द्वारा के समीप जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को शिकायत करने विद्यालय पहुंचे अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने बदतमीजी की। शिक्षकों के इस व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों, बच्चों व अभिभावकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र खोदावंदपुर जाकर वहां मौजूद कर्मियों से अपनी नाराजगी प्रकट की।

- Sponsored Ads-

उस समय बीईओ के मौजूद नहीं रहने से वहां मौजूद कर्मियों व अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने समझा बुझाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को घर लौटाया। विद्यालय के बच्चों ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही बिस्कुट उपयोग का तिथि खत्म हो जाने के बाद शिक्षकों के द्वारा हम बच्चों के बीच बिस्कुट वितरण किया गया। जब हमने इसकी शिकायत प्रभारी प्रधानाध्यापक से किया तो उन्होंने डांट फटकार भगा दिये।

अंडा के बदले सड़ा सेब देने से नाराज बच्चों ने किया जमकर हंगामा, मामला फफौत पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग की 2तब जाकर सभी बच्चों इसकी सूचना अपने माता-पिता को भी दिये। उस समय विद्यालय प्रधान के द्वारा अगले बार से इस तरह की शिकायत अभिभावकों व बच्चों के माता पिता को नहीं मिलने की बात कहीं थी, उसके बावजूद 13 दिसंबर को सड़ा हुआ सेव स्कूली बच्चों के बीच वितरित की गयी। बच्चों ने बताया कि थक हारकर मजबूरन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी आना पड़ा। वहीं अभिभावकों ने भी बताया कि विद्यालय में पठन पाठन सुचारू रूप से नहीं किया जाता है। और शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ अशब्द का प्रयोग किया जाता है।

इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने बताया कि स्कूली बच्चों के द्वारा बीआरसी में शिक्षकों के विरुद्ध शिकायत करने की सूचना मिली है, सोमवार को जांच टीम विद्यालय में भेजकर इसकी जांच करवा लेते हैं, उसके बाद विस्तृत जानकारी दे दी जायेगी। हलांकि हम अभी छुट्टी पर जा रहे हैं।

Share This Article