समर्थकों ने प्रेसवार्ता कर दिया पलटवार, बोले“विरोध करने वाले बरसाती मेंढक, पार्टी करेगी सख्त कार्रवाई।
डीएनबी भारत डेस्क
विधानसभा चुनाव के दौरान नालंदा जिले में जनता दल यूनाइटेड में अपने ही नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। इसके पहले हरनौत विधानसभा में जदयू विधायक हरिनारायण सिंह का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस विरोध के बाद आप अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार का कार्यकर्ता ने जमकर विरोध किया।

इस घटना के बाद एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ चुके हैं। इस कड़ी में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के कोतरा गांव में विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार के समर्थकों ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान समर्थकों ने विधायक के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जाहिर किया और कहा कि इस बार वे डॉ. जितेंद्र कुमार को 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं।
“जो लोग पार्टी में रहकर ही पार्टी के नेता का विरोध करते हैं, वे बस बरसाती मेंढक की तरह हैं। चुनाव आते ही विरोध करने लगते हैं और जीत के बाद फिर से पार्टी में शामिल हो जाते हैं। कार्यकर्ताओं ने साफ लहज़े में कहा कि जो लोग अपने झूठ और फरेब की दुकान चला रहे उनपर पार्टी सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी दुकान बंद करने का काम करेगी।
डीएनबी भारत डेस्क