कुल 27 पुराने मामले और एक नये मामले पर हुई सुनवाई, 8 मामलो का हुआ निष्पादन.
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार शरीफ में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने टाउन हॉल में आयोजित “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत महिला जनसुनवाई में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 27 पुराने मामलों और एक नए मामले की सुनवाई की गई। आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने एक-एक कर फरियादियों और पुलिस पक्ष की बात सुनी और मामलों के निष्पादन का रास्ता निकाला। इनमें से आठ मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आयोग आगे उचित कार्रवाई कर सके।
ममता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का उद्देश्य महिलाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करना है और हर मामले में न्यायसंगत समाधान निकालना आयोग की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत आयोग विशेष रूप से हर जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, और इसी क्रम में आज बिहार शरीफ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।उन्होंने यह भी बताया कि आयोग “तेरे मेरे सपने” कॉन्सेप्ट के तहत जागरूकता अभियान चला रहा है।
इस पहल के अंतर्गत विवाह से पहले और विवाह से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी जाती है, ताकि महिलाएं अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझ सकें। इसके लिए आयोग लगातार जागरूकता का काम कर रहा है।राष्ट्रीय महिला आयोग का यह कार्यक्रम महिलाओं को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान निकालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क