Header ads

सिमरिया में अग्निपीड़ित परिवारों के बीच जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संघठन के द्वारा लगातार किया जा रहा है राहत सामग्री का वितरण

DNB BHARAT DESK

दो ऐसे परिवार जिनके घर में तीन मई को बारात आनी थी उन परिवारों के लिए अलग से 22 -22 साड़ी, चीनी और राशन की सामग्री दी गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सिमरिया घाट बिन्द टोली में विगत दिनों लगी आग के बाद राहत और बचाव कार्य को लेकर लगातार जिला प्रशासन से लेकर स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्त्ता प्रयासरत हैं।

सिमरिया में अग्निपीड़ित परिवारों के बीच जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संघठन के द्वारा लगातार किया जा रहा है राहत सामग्री का वितरण 2इसी क्रम में रविवार को साइकिल पे सन्डे की पहल पर नगर परिषद बीहट के कथावाचक पंडित उदय झा और कीर्तनकार मुकेश झा के नेतृत्व में नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 और 25 के निवासियों द्वारा सिमरिया घाट में राहत वितरण किया गया। इसके तहत 500 साड़ी, 100 किलो चीनी, धोती-गमछी व अन्य जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया।

खास करके दो ऐसे परिवार जिनके घर में तीन मई को बारात आनी थी उन परिवारों के लिए अलग से 22 -22 साड़ी, चीनी और राशन की सामग्री दी गई है। पूर्व मुखिया रंजीत कुमार ने कहा की साइकिल पे संडे के द्वारा यह सहयोग काफी सराहनीय है और उस पर पंडित उदय झा और मुकेश जी ने जो काम किया है वह अनुकरणीय है।

मौके पर ब्रज किशोर झा, रमेश झा, रौशन झा, नथुनी महतों, मिथिलेश झा, मनीष झा, निकेश झा, अजय झा, मुरारी मिश्रा, मुकेश मिश्रा, साइकिल पे सन्डे के सुजीत कुमार, राजू कुमार, अंशु कुमार, संयोजक डॉ कुन्दन कुमार, सन्तोष कुमार बादल, नीतीश, गौतम, राहुल सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article