सिमरिया पहुंचे डीएम श्रीकांत शास्त्री: राष्ट्रकवि दिनकर के आवास और पुस्तकालय का लिया जायजा, धरोहरों को सहेजने पर दिया जोर

DNB Bharat Desk

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को राष्ट्रकवि दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया का भ्रमण कर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ डीडीसी आकाश चौधरी, एसडीएम अनिल कुमार, डीटीओ राजीव कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम दिनकर आवास पहुंचकर दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दिनकर आवास पर दिनकर के स्मृति अवशेषों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दिनकर की स्मृतियों को संरक्षित करने की जरूरत है। अपने धरोहर को संरक्षित करने से ही समाज का विकास होगा। उन्होंने दिनकर दालान समेत अन्य विकास कार्यों को तय समय सीमा के तहत पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। वहीं डीएम श्री शास्त्री ने दिनकर पुस्तकालय पहुंचकर दिनकर स्मृति सभागार, मुचकुंद वाचनालय एवं ग्रंथागार का जायजा लिया एवं सिमरिया में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सिमरिया पहुंचे डीएम श्रीकांत शास्त्री: राष्ट्रकवि दिनकर के आवास और पुस्तकालय का लिया जायजा, धरोहरों को सहेजने पर दिया जोर 2दिनकर आवास पर दिनकर स्मृति विकास समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने डीएम को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया वहीं दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष ने अंगवस्त्र प्रदान किया। साथ ही चार सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी पुस्तकालय अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा। ज्ञापन में पुस्तकालय स्थित स्मृति सभागार को वातानुकूलित करने, पुस्तकालय को डिजटल बनाने के लिए कंप्यूटर, पावर बैकअप, पुस्तकों के रखरखाव के लिए आलमीरा एवं पुस्तकालय परिसर में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय निर्माण आदि की मांग की।

सिमरिया पहुंचे डीएम श्रीकांत शास्त्री: राष्ट्रकवि दिनकर के आवास और पुस्तकालय का लिया जायजा, धरोहरों को सहेजने पर दिया जोर 3मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार, प्रवीण प्रियदर्शी, राजेन्द्र राय नेताजी, दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज, संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार,पुस्तकाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, लक्ष्मण देव कुमार, अमरदीप कुमार सुमन, कृष्णनंदन कुमार पिंकू समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article