नवादा मॉब लिंचिंग: पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता उमैर खान, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

पिछले दिनों नवादा जिले के भट्टा पर गांव में फेरी लगाने वाले मोहम्मद अतर हुसैन की मॉब लिंचिंग का मामला अब राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष उमैर खान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

 उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि एक गरीब परिवार की रोजी-रोटी छीनने का गंभीर अपराध है। अपराध का कोई जाति या धर्म नहीं होता और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं हिजाब विवाद को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान से मिली धमकी पर उमैर खान ने कड़ी निंदा की। 

नवादा मॉब लिंचिंग: पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता उमैर खान, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की 2न्होंने कहा कि किसी बाहरी देश को बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने या धमकी देने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री हमारे हैं और अगर उनसे कोई गलती हुई है, तो उस पर फैसला देश के कानून और जनता करेगी।

नवादा मॉब लिंचिंग: पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता उमैर खान, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की 3उमर खान ने हिजाब मामले पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कोई नियम था, तो नियुक्ति पत्र देने से पहले ही संबंधित अधिकारी को प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए थी। एक मुख्यमंत्री द्वारा किसी बच्ची का हिजाब उतरवाना उनकी विचारधारा को दर्शाता है। उन्होंने अपील की कि इस पूरे मामले को धर्म के चश्मे से न देखा जाए।

डीएनबी भारत डेस्क

4

Share This Article