डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर बीआरसी में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यपकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भीपीएस उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने अध्यक्षता की।
- Sponsored Ads-

बैठक के दौरान सभी एचएम को निर्देश दिया गया कि अनामांकित बच्चों को गृह बार सर्वे विभागीय नियमानुसार विहित प्रपत्र में करने।29 दिसंबर तक में रिपोर्ट बी, आर,सी में जमा करने।अपार आईडी सभी नामांकित बच्चों का जनरेट दिसंबर माह तक में कर लेने से संबंधित निर्देश दिए गए।
बैठक में लेखापाल चन्दन कुमार, रितेश कुमार, प्रभाकर गौतम,संत कुमार सहनी, रंजन झा, सुमन कुमार, सत्यनारायण दास समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट