बेगूसराय के तेघरा बाजार में दूसरे दिन भी गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में लगातार बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का काम किया जा रहा है। और नगर निगम एवं शहरी क्षेत्र के अलावे जिला प्रशासन ने अब अनुमंडल एवं छोटे-छोटे इलाकों में भी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू कर दिया है ।

- Sponsored Ads-

इसी करी में पिछले दो दिनों से तेघरा बाजार में भी लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है और प्रथम चरण में मुख्य पथ के बगल में अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा मांग की जा रही है कि जो भी गरीब एवं छोटे तबके के लोग हैं और दीहारी मजदूरी एवं छोटे-छोटे दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द उन्हें भूमि मुहैया कराई जाए

बेगूसराय के तेघरा बाजार में दूसरे दिन भी गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण 2जिससे कि वह छोटे-छोटे रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने कहा है कि अतिक्रमण हटाना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है लेकिन इसमें एकरूपता रखी जाए और किसी भी भेदभाव से पड़े होकर इस कार्यक्रम को किया जाए।

Share This Article