Header ads

पिपरा देवस में गोलीबारी मामले में केस हुआ दर्ज, घटना के बाद आम लोगों में दहशत का माहौल, पुलिस ने एक बाइक, पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस किया बरामद

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस चौक पर बुधवार की शाम करीब साढ़े छः बजे दुर्गा मंदिर के पास भीषण घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधियों के जमा हो रहा है के गुप्त सुचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फुलवरिया थाना पुलिस के सहयोग से घटनास्थल पर पहुंच मामले का पड़ताल शुरू किया। जिस दौरान पुलिस को देखते ही पिपरा देवस दुर्गा स्थान एवं पुस्तकालय के समीप बाईक सवार अपराधकर्मियों ने भागने लगा। जिस दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए कूछ दूर तक गया। जहां अपराधियों ने पीछा करते देख दहशत फैलाते हुए फायरिंग कर दिया।

पिपरा देवस में गोलीबारी मामले में केस हुआ दर्ज, घटना के बाद आम लोगों में दहशत का माहौल, पुलिस ने एक बाइक, पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस किया बरामद 2तथा हथियार फेंककर अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस के नजरों से ओझल हो भागने में कामयाब रहा। जहां पुलिस पदाधिकारी ने अपराधियों के पिस्टल और एक मोटरसाइकिल गाड़ी को बरामद कर लिया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में फुलवरिया थाना पुलिस से सुचना प्राप्त हुई थी कि बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस चौक पर अपराध की भीषण घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कूछ अपराधकर्मी जमा हो गए हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संध्या गस्ती पदाधिकारी फुचचू सुरेन्द्र टुड्डू एवं फुलवरिया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह दल-बल के साथ छापामारी किया।

- Advertisement -
Header ads

पिपरा देवस में गोलीबारी मामले में केस हुआ दर्ज, घटना के बाद आम लोगों में दहशत का माहौल, पुलिस ने एक बाइक, पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस किया बरामद 3जिसमें अज्ञात अपराधियों के मंसुबे पर पानी फेर दिया गया है। अपराधियों द्वारा घटना में प्रयोग किए गए ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर 01एच डब्लू -3450, एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है। मामले में अज्ञात अपराधियों तथा बरामद मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर 01एच डब्लू -3450 के धारक के विरूद्ध थाना कांड संख्या- -295/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

Share This Article