डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस चौक पर बुधवार की शाम करीब साढ़े छः बजे दुर्गा मंदिर के पास भीषण घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधियों के जमा हो रहा है के गुप्त सुचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फुलवरिया थाना पुलिस के सहयोग से घटनास्थल पर पहुंच मामले का पड़ताल शुरू किया। जिस दौरान पुलिस को देखते ही पिपरा देवस दुर्गा स्थान एवं पुस्तकालय के समीप बाईक सवार अपराधकर्मियों ने भागने लगा। जिस दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए कूछ दूर तक गया। जहां अपराधियों ने पीछा करते देख दहशत फैलाते हुए फायरिंग कर दिया।
तथा हथियार फेंककर अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस के नजरों से ओझल हो भागने में कामयाब रहा। जहां पुलिस पदाधिकारी ने अपराधियों के पिस्टल और एक मोटरसाइकिल गाड़ी को बरामद कर लिया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में फुलवरिया थाना पुलिस से सुचना प्राप्त हुई थी कि बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस चौक पर अपराध की भीषण घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कूछ अपराधकर्मी जमा हो गए हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संध्या गस्ती पदाधिकारी फुचचू सुरेन्द्र टुड्डू एवं फुलवरिया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह दल-बल के साथ छापामारी किया।
जिसमें अज्ञात अपराधियों के मंसुबे पर पानी फेर दिया गया है। अपराधियों द्वारा घटना में प्रयोग किए गए ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर 01एच डब्लू -3450, एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है। मामले में अज्ञात अपराधियों तथा बरामद मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर 01एच डब्लू -3450 के धारक के विरूद्ध थाना कांड संख्या- -295/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट