खगड़िया केसरी नंदन व्यायाम शाला द्वारा 137वें गोपाष्टमी मेले में ‘विराट महा दंगल’ का आयोजन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया केसरी नंदन व्यायाम शाला के द्वारा  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट महा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 137 वाँ गोपाष्टमी मेला के शुभ अवसर पर विराट महा दंगल कार्यक्रम का आयोजन गौशाला परिसर स्थित अखाड़े पर किया गया मौके पर चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी अमित कुमार कांत, सुजाता रानी पासवान वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 27 ,केसरी नंदन व्यायाम शाला मंत्री शंकर सिंह ,गौशाला कमेटी मंत्री प्रदीप दहलान , रविंद्र कुमार अध्यक्ष श्री नंदन व्यायामशाला , रणजीत सिंह , छोटू पोद्दार ,मंकेश कुमार मीडिया प्रभारी केसरी नंदन व्यायाम शाला आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

- Sponsored Ads-

वहीं मौके पर चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी ने कहा सभी पहल वान खेल भावना के साथ खेलें खेल में हार जीत होते रहती है मै सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।वहीं निर्णायक मंडल में कृष्ण मोहन सिंह उर्फ मुन्ना बाबू,  रणजीत सिंह, आदि थे।

खगड़िया केसरी नंदन व्यायाम शाला द्वारा 137वें गोपाष्टमी मेले में 'विराट महा दंगल' का आयोजन 2प्रथम सेट में रौशन पहलवान और सुनील पहलवान बराबरी पर  भावेश पहलवान  और हिमांशु पहलवान बराबरी पर भारत पहलवान और नितेश पहलवान बराबरी पर रामउदगार पहलवान बृजेश पहलवान से जीते, राजा पहलवान और अंगुल पहलवान बराबरी पर,रोमांचक मुकाबले में  दीपक  पहलवान रोहियार खगड़िया  और शिव पहलवान बनारस का मुकाबला बराबरी पर छूटा शमशेर पहलवान और भविष्य पहलवान बराबरी पर ,सुधीर पहलवान ने विकेश पहलवान को  पटखनी दी ।

खगड़िया केसरी नंदन व्यायाम शाला द्वारा 137वें गोपाष्टमी मेले में 'विराट महा दंगल' का आयोजन 3विराट दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों एवं राज्यों से दंगल प्रेमी उपस्थित रहते हैं यह खगड़िया जिला का ऐतिहासिक कार्यक्रम है  प्रथम पुरस्कार विजेता को चांदी का मुकुट दिया जाएगा वहीं सदर विधायक बबलू मंडल, इंजिनियर धर्मेंद्र,विक्रम यादव छोटू पोद्दार,दीपक चंद्रवंशी ,मनीष कुमार जिलाध्यक्ष लोजपा (रा 0) का भी सहयोग दंगल कार्यक्रम में दंगल कमेटी को प्राप्त हुआ।

Share This Article