बछवाड़ा में माकपा की बैठक में रणनीति तैयार, 21 जनवरी को शहीदों के द्वार जाएगा पार्टी जत्था

DNB Bharat Desk

प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित लोहिया कर्पूरी आश्रम नारेपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड विजय कुमार राय ने किया। बैठक में पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड रत्नेश झा के अलावे पार्टी के केंद्रीय कमेटी के पूर्व सदस्य कॉमरेड अरुण कुमार मिश्रा ने हिस्सा लिया। पार्टी के लोकल कमेटी सचिव अवध किशोर चौधरी ने पिछली बैठक के बाद की सारी गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में सभी 15 सदस्यों ने सचिव के रिपोर्ट पर अपने-अपने विचार रखें।

- Sponsored Ads-

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 13 से 23 जनवरी तक शाहिद पखवाड़ा के समापन के पूर्व 21 जनवरी को पार्टी के सभी 16 शहीद कॉमरेड़ों के घर पर पार्टी जत्था पहुंचेगी। वहां सभाओं को संबोधित करेंगी एवं शाहिद साथी के परिजनों से मिलेगी। वहीं 23 जनवरी को सभी पंचायत से पार्टी सदस्य और समर्थकों का जत्था आर्मी हेल्थ क्लब नारेपुर बछवाड़ा के प्रांगन में जमा होंगे और वहां से झंडा बैनर के साथ नारा लगाते हुए जुलूस की शक्ल में शाहिद कामरेड भासो कुंवर के स्मारक पर जाएंगे और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम समाप्त करेंगे। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि बछवाड़ा के सभी 18 पंचायत में किसान सभा,खेतिहर मजदूर यूनियन, जनवादी महिला समिति,एसएफआई,और डीवाईएफआई सहित हेड यूनियन की कमिटियां गठित की जायगी। और सदस्यता अभियान चलाया जायगा।

 बछवाड़ा में माकपा की बैठक में रणनीति तैयार, 21 जनवरी को शहीदों के द्वार जाएगा पार्टी जत्था 2तथा सरकार के सभी जनविरोधी कानूनों व गतिविधियों के विरोध में जन कार्यवाही का आयोजन किया जायगा। जनवरी से मार्च 20 26 तक पार्टी सदस्यता नवीकरण का कार्य पूरा किया जायगा। बैठक में अरुण कुमार मिश्रा ने देश और दुनियां में घटित हो रहे पर दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। बैठक में पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि,विश्वनाथ दास,कॉमरेड विद्यापति ठाकुर,सदन पासवान,अरुण राय,रामपुकार राय,कॉमरेड राजीव चौधरी,जगदीश पोद्धार,लालबहादुर यादव,लालबाबू महतो,पूर्व मुखिया अर्जुन पासवान,रामजतन राय,अमित कुमार राम आदि लोगो ने बैठक में शामिल हुए।

Share This Article