बछवाड़ा में फूस के घर में लगी आग,हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर हुआ राख,पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का लगाया आरोप

DNB Bharat Desk

आग लगने से घर में रखा बरौनी डेयरी का कम्प्यूटर,इनभटर, एलइडी,पंखा,दुध मापने का कैन,क्रय विक्रय रजिस्टर, नगद, बेड,बक्सा,अनाज समेत अन्य सभी समान जलकर हुआ राख ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के समसीपुर भीठ गांव में सोमवार की रात आग लगने से एक फुस का घर समेत घर में रखा हजारों रुपये का समान जलकर राख हो गया । पीड़ित गोविंदपुर तीन पंचायत के समसीपूर गांव निवासी राजेन्द्र राय का पुत्र मुकेश राय ने बताया कि विगत सात से अपने दरवाजे पर बरौनी डेयरी के अन्तर्गत दुध उत्पादन सहयोग समिति हिरायचक के नाम सेंटर से चला रहे हैं ।बछवाड़ा में फूस के घर में लगी आग,हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर हुआ राख,पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का लगाया आरोप 2 सोमवार कि रात किसानों का दुध संग्रह कर बरौनी डेयरी भेजते हुए रात्री के समय मवेशी को देखने के लिए मवेशी खाना गये । उसी दौरान अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दिया। आग की लपते परिजनों द्वारा शोर मचाने लगे । शोर गुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए । आग की लपटे इतनी तेज थी कि सर्दी व ठंड के बाद भी आग के समीप जाना मुश्किल हो चुका था । शोर की आवाज सुनकर पहुंचे लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। जिस कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । बछवाड़ा में फूस के घर में लगी आग,हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर हुआ राख,पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का लगाया आरोप 3ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने से घर में रखा बरौनी डेयरी का कम्प्यूटर,इनभटर, एलइडी,पंखा,दुध मापने का कैन,क्रय विक्रय रजिस्टर, नगद, बेड,बक्सा,अनाज समेत अन्य सभी समान जलकर राख हो गया। पीड़ित व ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दिया है।घटना को लेकर पीड़ित ने बछवाड़ा थाना व् अंचलाधिकारी को आवेदन देकर घटना की शिकायत की है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार

Share This Article