समस्तीपुर: खेत और झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी 1133 लीटर शराब, दो कारोबारी गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 1 हजार 133 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान दो कारोबारी की भी गिरफ्तारी की गई है।

 गिरफ्तार कारोबारी की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बम्बैया हरलाक वार्ड-1 के आदित्य राज व देवदत्त कुमार के रूप में की गई है। उत्पाद विभाग की टीम ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खास टभका चौर से 546.840 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।

समस्तीपुर: खेत और झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी 1133 लीटर शराब, दो कारोबारी गिरफ्तार 2 बरामद शराब अलग-अलग पांच ब्रांड एवं तीन साइज के है। वहीं कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव में इक़री के खेत मे बना गोदाम से  586.800 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। जिसमें तीन अलग-अलग ब्रांड के तीन साइज की बोतल है।

 समस्तीपुर: खेत और झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी 1133 लीटर शराब, दो कारोबारी गिरफ्तार 3सभी शराब अज्ञात अवस्था में झाड़ी में छीपाकर रखा गया था। इसकी जानकारी उत्पाद सह मद्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दी।

Share This Article