मामला रानी 2 पंचायत के दरघा बहियार की है
डीएनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र के रानी 2 पंचायत के बहियार दरघा चौड़ में गुरुवार की रात थाना की पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान 39 कार्टन विदेशी शराब एवं एक बाइक एक मोबाइल के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रानी 2 पंचायत के बहियार में शराब कारोबारी द्वारा शराब का खेप उतारने का काम किया जा रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस एएसआई कन्हैया कुमार,प्रभु नारायण सिंह, धीरज कुमार सिंह ने अपने पुलिस दल के साथ रानी 2 पंचायत के बहियार पहुंचकर 39 कार्टन विदेशी शराब एक बाइक एक मोबाइल समेत दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान रानी 3 पंचायत के रानी गांव निवासी उदय राय के पुत्र सोनू कुमार एवं रामाकांत राय के पुत्र विनीत कुमार के रूप में की गई।
गिरफ्तार आरोपी के पास से रॉयल स्टेक ब्रांड की 375 एमएल की 936 बोतल 351 लीटर विदेशी शराब जो पंजाब राज्य द्वारा निर्मित बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी के ऊपर मद्य निषेध अधिनियम के तहत करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट