बिहार शरीफ में आपदा प्रबंधन को लेकर फायर ऑफिस में मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने दिखाया दम

DNB Bharat Desk

बिहार शरीफ के अग्निशमन कार्यालय में किसी भी आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में  एनडीआरफ, एसडीआरएफ अग्निशमन सेवा एवं मेडिकल की टीम ने  हिस्सा लिया।

- Sponsored Ads-

बिहार शरीफ में आपदा प्रबंधन को लेकर फायर ऑफिस में मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने दिखाया दम 2एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ललन कुमार ने बताया कि यह मॉक ड्रिल केमिकल टैंकर में गैस रिसाव की सूचना पर तत्काल बचाव की तैयारी को लेकर किया गया था। एनडीआरफ की टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से गैस रिसाव स्थल पर रिस्क असेसमेंट, गैस डिटेक्शन और तकनीकी नियंत्रण की प्रक्रिया का भी सफल प्रदर्शन किया।

बिहार शरीफ में आपदा प्रबंधन को लेकर फायर ऑफिस में मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने दिखाया दम 3उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में निपटने के लिए एनडीआरफ की टीम पूरी तरह तैयार है।

Share This Article