डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के एनटीपीसी के तत्वावधान में गुरुवार को डीएवी एन एच 28 स्कूल में अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति छात्रों और शिक्षकों में जागरूकता फैलाना और आपातकालीन स्थितियों में सतर्कता व साहस के साथ कार्य करने के लिए तैयार करना था।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट फायर भास्कर दास एवं निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, सीआईएसएफ, एनटीपीसी, बरौनी यूनिट विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दिया। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, नरेंद्र कुमार, अन्य शिक्षकगण तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
वहीं इस मौके पर प्राचार्य सर्वेश्वर भुजबल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन न केवल हम सभी में जिम्मेदारी की भावना पैदा करता है, बल्कि हमारे छात्रों को आपात स्थितियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिए भी तैयार करता है।
आपके मार्गदर्शन में ऐसे प्रयास विद्यालय की समग्र शिक्षा प्रणाली को दर्शाते हैं जो केवल कक्षा तक सीमित नहीं है। कार्यक्रम के अंत में सीआईएसएफ, एनटीपीसी, बरौनी यूनिट के अग्नि सुरक्षा टीम द्वारा एक जीवंत प्रदर्शन एवं संवाद सत्र आयोजित किया गया।जिससे छात्रों के मन में सुरक्षा एवं सतर्कता के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा मिली ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट