अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के एनटीपीसी के तत्वावधान में गुरुवार को डीएवी एन एच 28 स्कूल में अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति छात्रों और शिक्षकों में जागरूकता फैलाना और आपातकालीन स्थितियों में सतर्कता व साहस के साथ कार्य करने के लिए तैयार करना था।

- Sponsored Ads-

अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन 2इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट फायर भास्कर दास एवं निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, सीआईएसएफ, एनटीपीसी, बरौनी यूनिट विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दिया। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, नरेंद्र कुमार, अन्य शिक्षकगण तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन 3वहीं इस मौके पर प्राचार्य सर्वेश्वर भुजबल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन न केवल हम सभी में जिम्मेदारी की भावना पैदा करता है, बल्कि हमारे छात्रों को आपात स्थितियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिए भी तैयार करता है।

अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन 4आपके मार्गदर्शन में ऐसे प्रयास विद्यालय की समग्र शिक्षा प्रणाली को दर्शाते हैं जो केवल कक्षा तक सीमित नहीं है। कार्यक्रम के अंत में सीआईएसएफ, एनटीपीसी, बरौनी यूनिट के अग्नि सुरक्षा टीम द्वारा एक जीवंत प्रदर्शन एवं संवाद सत्र आयोजित किया गया।जिससे छात्रों के मन में सुरक्षा एवं सतर्कता के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा मिली ।

Share This Article