डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में मौत के सौदागरों पर प्रशासन हो रहा मेहरबान, विगत दिनो डीएनबी पर खबर छपते ही प्रशासन ने अवैध क्लिनिक पर छापेमारी शुरु कर दी। जिलाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर मौत के सौदागर अवैध क्लिनिक संचालकों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन के नेतृत्व में प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार व सशस्त्र बल के द्वारा खुदाबंदपुर में भी आधा दर्जन अवैध क्लिनिको पर छापामारी किया गया ।प्रशासन द्वारा छापामारी की खबर का भनक लगते ही सब के सब क्लीनिक संचालक अपना अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गए ।

सिर्फ चल की चौक स्थित डॉक्टर पी के पंडित का क्लीनिक और मेघौल स्थित सूर्या क्लिनिक खुला पाया गया। इन लोगों ने कोई वैध प्रमाण पत्र क्लीनिक चलाने का नहीं दिखा पाया। पांच अन्य क्लिनिको पर भी छापामारी किया गया सब का सब बंद पाया गया । इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि बताया कि प्रखंड में 10 अवैध क्लिनिक को चिन्हित किया गया है ।जिनमें गुरुवार को 7 अवैध क्लिनिक पर छापामारी किया गया आगे भी अवैध क्लिनिक संचालकों के विरुद्ध प्रशासन का छापामारी जारी रहेगा । आज के छापामारी का जांच रिपोर्ट डीएम सर को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि खुदाबांदपुर में एक भी क्लीनिक निबंध नहीं है।
बताते चले की प्रखंड में मौत के सौदागर अवैध क्लिनिक संचालकों का एक अच्छा खासा नेटवर्क है जो ग्रामीण क्षेत्र के अशिक्षित गरीब और भोले भाले जनता को बहला फुसलाकर इन झोलाछाप चिकित्सकों के पास ले जाते हैं और वह उन रोगियों का आर्थिक शोषण करते हैं। सीएचसी खुदाबंदपुर में भी स्वास्थ्य कर्मियों का एक नेटवर्क है जो प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिलाओं के परिजनों को बहला फुसला कर इन अवैध क्लिनिको में प्रसव करते हैं और उन्हें बतौर कमीशन एक मोटी रकम प्राप्त होता है । इन अवैध क्लिनिको में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा संगीन से संगीन ऑपरेशन भी किया जाता है और रोगी के जान से खिलवाड़ होता है।
कहते हैं ग्रामीण।प्रशासन द्वारा अवैध क्लीनिकों पर छापामारी के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि छापामारी की खबर एक दूसरे को फोन के द्वारा मिल जाता है। तब सब के सब सतर्क हो फरार हो जाते हैं। प्रशासन को चाहिए औचक छापामारी करें रात में करे। एक साथ एक समय पर सभी क्लीनिक पर छापामारी करें । इसमें निरंतर रहेगा तो सच निकल आएगा। अवैध क्लिनिक संचालक पकड़े जाएंगे ।तब भोली भाली जनता का आर्थिक शोषण , दोहन रुकेगा ।जान प्राण भी सुरक्षित रहेगा। स्मरण रहे की गत एक अप्रैल 2025 को डीएनबी भारत डेस्क ने प्रखंड में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और नर्सिंग होम के वावत प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसका असर गुरुवार को देखने को मिला।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट