भगवानपुर में ‘अक्षर आँचल योजना’ के तहत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा संपन्न

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर महादलित,दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत संचालित साक्षरता केन्द्रों पर पढ़ाई करने वाली नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई।

केआरपी मीना कुमारी ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 13 विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में बनाये गए केंद्रों पर आयोजित की गई।परीक्षा में 1020 लक्ष्य के विरुद्ध 849 महिलाएं शामिल हुई। इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को फेल नहीं किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर में 'अक्षर आँचल योजना' के तहत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा संपन्न 2बल्कि, उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ग्रेड दिया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच बीआरसी में की जाएगी। मौके पर प्रधानाध्यापक मो.अमानुल्लाह अंसारी मनोज कुमार,विकास कुमार,अरुण कुमार,लक्ष्मी महतों,शिक्षासेवक जितेंद्र कुमार,संजय रजक आदि मौजूद थे।

Share This Article