फिल्म प्रोत्साहन नीति से अब बिहार बना कलाकारों का बेस्ट डेस्टिनेशन
डीएनबी भारत डेस्क
पारिवारिक- सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित भोजपुरी फिल्म ” साढ़ू जी नमस्ते” का प्रमोशन भक्त व भगवान की नगरी बालेश्वर स्थान, विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर के पार्श्व स्थित पर्यटक भवन के सभागार में संपन्न हुआ। उक्त मौके पर भोजपुरी की लत्ता मंगेशकर कहीं जाने वाली सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी द्वारा इसी फिल्म के लिए गाएं गए गीत “बलम जी का कईला…” की लॉन्चिंग भी की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने नारियल फोड़ तथा गणेश भगवान की पूजा- अर्चना कर विधिवत की। उन्होंने कहा कि भोजपुरी की समृद्ध विरासत और इसकी सांस्कृतिक पहचान को केंद्र में रखते हुए अब फिल्मों का बनना दर्शकों के लिए सुखद अनुभव होगा।
फिल्म के अभिनेता व विद्यापतिनगर प्रखंड के दमदमा गांव निवासी भोजपुरी अभिनेता सुजीत सुगना ने कहा कि यह एक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित मनोरंजक , भावनात्मक और संदेशपूर्ण फिल्म है। ताकि दर्शकों को यह अहसास दिलाया जा सके कि भोजपुरी सिनेमा अपनी गुणवत्ता और प्रस्तुति में तेजी से बदलाव ला रहा है। अभिनेत्री सह मॉडल सपना झा ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा को अनावश्यक रूप से बदनाम किया जाता हैं, जबकि कई उत्कृष्ट फिल्में बन रही हैं।
भोजपुरी एक ऐसी भाषा है जिसकी गहराई और समृद्धि अद्वितीय है। फिल्म के निर्देशक रंजीत महापात्रा तथा निर्माता सुबीर कुमार व यशवंत कुमार ने बताया कि फिल्म अगले महीने एक साथ 40 थियेटरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में अच्छी कहानी,संवाद, गीत- संगीत, एक्शन देकर लंबे समय बाद भोजपुरी फिल्मों के जरिए सामाजिक व पारिवारिक मूल्यों का महत्व को रेखांकित करने की शानदार कोशिश की गई हैं। उन्होंने ने बताया कि बिहार सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति से अब बिहार कलाकारों का बेस्ट डेस्टिनेशन बन रहा है।
इसके तहत शूटिंग, लोकेशन और तकनीकी सुविधाओं के लिए काफी रियायतें मिलती हैं। नतीजतन बिहार में अब बॉलीवुड की फिल्मों का निर्माण होना, राज्य के कलाकारों के लिए अवसर मिलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ – साथ एक मजबूत सामाजिक कहानी है। फिल्म की कहानी, संवाद, गाने और प्रस्तुति पूरी तरह से परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
प्रमोशन सह लॉन्चिंग में समस्तीपुर जिले सहित वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर आदि जिलों से आएं सैकड़ों क्रियेटरों ने फिल्म के अभिनेता सुजीत सुगना व अभिनेत्री सह मॉडल सपना झा के साथ फिल्म के गाने बलम जी का कईला…पर रिल्स वीडियो बनाकर जमकर धमाल मचाया। मौके पर अभिनेता सुजीत सुगना,मॉडल सपना झा,कोमल रानी, रिंकू बवाली, प्रीति राज, रुद्र गिरी, मुन्ना मल्लिक आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से महफिल लूट ली।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट