फसलों की अधिक उपजा के साथ साथ उसके हिफाज़त की भी गारंटी हो – राम रतन सिंह

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कारगिल शहीद निरज स्मृति सभागार में उर्वरक निगरानी कमिटी की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड उप प्रमुख रुपम कुमारी ने किया। तथा संचालन बीएओ विजय कुमार सिंह ने किया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि आवारा और हिंसक जानवरों से फसलों का हिफाज़त सबसे महत्वपूर्ण बात है फसलों की उपजा से अधिक।

फसलों की अधिक उपजा के साथ साथ उसके हिफाज़त की भी गारंटी हो - राम रतन सिंह 2किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक, दवा, बीज मिले और इसमें इस चीज की गारंटी हो की दवा की गुणवत्ता सही हो और नकली नहीं हो।हर किसी किसानों के समक्ष आवारा व हिंसक जानवरों के द्वारा फसलों का नष्ट हो जाता यह उनके लिए बड़ी चुनौती व समस्या है । इससे निजात दिलाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कृषि पदाधिकारी अपनी अहम भूमिका निभाएं। इसमें प्रखण्ड के साथ साथ नगर परिषद बीहट के भी जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक आयोजित किया जाए।

वहीं बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब-तक कृषि क्षेत्र में विकास नहीं होगा तब-तक बिहार का विकास सम्भव नहीं है। बिहार में 80% से अधिक लोग कृषि पर आधारित हैं। इसलिए कृषि पदाधिकारी एवं कर्मी खाद,बीज, उर्वरक, दवा तथा उपकरण जैसी महत्वपूर्ण चीजों की क्रय-विक्रय पर निकटतम से निगरानी करते रहें। तथा दुकानों पर दुकान का नाम, स्टोर की स्थिति, स्टॉक की स्थिति तथा दर का मुल्य तालिका उपलब्ध रहे। तथा छोटे किसानों, बकाएदारों को भी आसानी से उर्वरक, दवा, बीज आदि चीजें मिले। सरकार स्तर पर भी कृषि क्षेत्र में योजना संचालित है उन सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले।

फसलों की अधिक उपजा के साथ साथ उसके हिफाज़त की भी गारंटी हो - राम रतन सिंह 3प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र अधिक से अधिक किसानों को दिया जाए। उर्वरक निगरानी कमिटी की बैठक समय पर किया जाए।यह बैठक ई किसान भवन में रवी और खरीफ़ से पूर्व हो। मौके पर बरौनी प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू शंभू कुमार सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, भाजपा यशश्वी आनन्द, राजद हरिनंदन कुमार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, बीटीएम कुन्दन कुमार, एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार, कृषि समन्वयक निकेश कुमार, नवीन कुमार, राजकिशोर सिंह,

किसान सलाहकार श्याम कुमार, राज कुमार, मकरंद कुमार, मिथलेश कुमार, रश्मि प्रभा तथा खाद विक्रेता डीलर संघ के अध्यक्ष शिव कुमार पोद्दार, अमरदीप कुमार, राजीव कुमार यादव, रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article