बछवाड़ा सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित, अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दिया आन्दोलन की चेतावनी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के सभागार में बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता आशा कार्यकर्ता अनिता कुमारी ने किया। वही बैठक में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पिछले बैठक की समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान बिहार राज्य आशा संध के प्रदेश उपाध्यक्ष सरीता राय ने संबोधित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन,हड़ताल करती आ रही है।

- Sponsored Ads-

जिसके फलस्वरूप राज्य सरकार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय देने तथा सभी आशा कर्मियों को सर्विस बुक के अलावा मानदेय बढ़ाने का भी अश्वासन दिया गया था, लेकिन बिहार सरकार का अश्वासन के बावजूद आज तक ना तो मानदेय लागू किया गया और ना ही बढ़ाया गया राशि दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो आशा कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होने कहा की संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा आगामी दस फरवरी को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी का घेराव करते हुए मांग पत्र सौंपा जाएगा।

बछवाड़ा सीएचसी में आशा कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित, अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दिया आन्दोलन की चेतावनी 2आगामी 15 फरवरी को राजधानी पटना स्थित जनशक्ति प्रेस कार्यालय से जुलूस निकालकर डाक बंगला चौराहे पर सड़क जाम करते हुए जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी सरकार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की मांग पुरा नही किया गया तो 16 फरवरी से राज्यव्यापी हड़ताल का आगाज करते हुए अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह आन्दोलन करेगी। बैठक के दौरान प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को चलने का आह्वान किया गया। मौके पर बैठक के दौरान आशा कुमारी,अनिता कुमारी,रंजू कुमारी राजकुमारी,सोनालिका कुमारी,रूबी कुमारी,किरण कुमारी, डेजी कुमारी आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article