घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में आज एक दर्दनाक हादसे में बाढ़ के पानी में डूब कर एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी की है। मृतक बच्चे की पहचान रामदीरी निवासी संतोष कुमार के पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है ।
मटिहानी क्षेत्र का दियारा इलाका बुरी तरह गंगा के पानी से बाढ़ ग्रस्त है और आज जैसे ही प्रियांशु कुमार अपने घर से बाहर निकला किसी तरह वह पानी के नजदीक गया और फिसलने से गहरे पानी में चला गया ।
जब तक लोग कुछ समझ पाते या उसे बचाने का प्रयास करते तब तक प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। प्रियांशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क