पहले पर्चा दो, फिर हटाओ’, हमें बुलडोजर नहीं, रोजी-रोटी चाहिए, ‘वोट लेकर अब रोजगार छीन रही सरकार’
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने राज व्यापी अभियान के तहत कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के नेता महावीर पोद्दार कर रहे थे। पूरे राज्य में शुरू हुए अतिक्रमण अभियान के नाम पर गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ इन्होंने नारेबाजी की।

शहर के माल गोदाम चौक स्थित भाकपा-माले कार्यालय से निकाला जुलूस स्टेशन रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, ओवर ब्रिज, कलेक्टरेट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचा, जहां लोगों ने इस अभियान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस के दौरान लोगों ने बुलडोजर राज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि हमें बुलडोजर नहीं रोजी-रोटी चाहिए। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि पूरे राज्य में अतिक्रमण अभियान के नाम पर गरीबों से रोजी-रोटी छीना जा रहा है।
पहले 10-10 हजार रुपए का लालच देकर उनसे वोट खरीदा गया। अब उनका रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार को ऐसे लोगों को पर्चा देना चाहिए और रोजी-रोटी की व्यवस्था करनी चाहिए। सिर्फ बुलडोजर चलाने से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगर ऐसा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
शहर में जुलूस निकाला गया। प्रदर्शन के दौरान सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जगह-जगह पर सिर्फ गरीब उजारे जा रहे हैं। जबकि गरीबों के वोट से ही यह सरकार बनी है। सरकार को पहले ऐसे लोगों को पर्चा देना चाहिए न कि उन्हें बेदखल किया जाना चाहिए।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट