समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भाकपा माले का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने राज व्यापी अभियान के तहत कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के नेता महावीर पोद्दार कर रहे थे। पूरे राज्य में शुरू हुए अतिक्रमण अभियान के नाम पर गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ इन्होंने नारेबाजी की।

- Sponsored Ads-

शहर के माल गोदाम चौक स्थित भाकपा-माले कार्यालय से निकाला जुलूस स्टेशन रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, ओवर ब्रिज, कलेक्टरेट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचा, जहां लोगों ने इस अभियान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस के दौरान लोगों ने बुलडोजर राज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि हमें बुलडोजर नहीं रोजी-रोटी चाहिए। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि पूरे राज्य में अतिक्रमण अभियान के नाम पर गरीबों से रोजी-रोटी छीना जा रहा है।

समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भाकपा माले का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन 2पहले 10-10 हजार रुपए का लालच देकर उनसे वोट खरीदा गया। अब उनका रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार को ऐसे लोगों को पर्चा देना चाहिए और रोजी-रोटी की व्यवस्था करनी चाहिए। सिर्फ बुलडोजर चलाने से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगर ऐसा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भाकपा माले का हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन 3शहर में जुलूस निकाला गया। प्रदर्शन के दौरान सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जगह-जगह पर सिर्फ गरीब उजारे जा रहे हैं। जबकि गरीबों के वोट से ही यह सरकार बनी है। सरकार को पहले ऐसे लोगों को पर्चा देना चाहिए न कि उन्हें बेदखल किया जाना चाहिए।

Share This Article