10 सुत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत सफाई कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
नालंदा जिला अंतर्गत नवगठित नगर पंचायत हरनौत का मामला।
नालंदा जिला अंतर्गत नवगठित नगर पंचायत हरनौत का मामला।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के नवगठित नगर पंचायत हरनौत में इन दिनों सफाई कर्मी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से नगर पंचायत कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना का नेतृत्व कर रहे सफाई कर्मचारी अमर मलिक ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के समीप पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेकिन उसके बावजूद भी हमारी मांग को संबंधित पदाधिकारी द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रेस आईडी कार्ड एवं पीएफ समेत अन्य मांगों को लेकर कई बार आवेदन दिया गया है। लेकिन हम सबों के मांग को पूरा नहीं किया गया। अंत में हमसभी कर्मियों ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। सफाई कर्मी ने बताया कि पुराने 16 एवं नए 30 सफाई कर्मचारी ने मिलाकर धरना प्रदर्शन किए हैं।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वहीं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुरभि सिन्हा ने बताया कि सफाई कर्मियों के विभिन्न मांगो को अगले कुछ दिन में पूरा कर दिया जाएगा। ड्रेस एवं आईडी कार्ड दो दिनों तक सभी सफाई कर्मचारियों को वितरण किया जाएगा। सफाई कर्मी के हड़ताल के वजह से हरनौत नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश