मगध सम्राट जरासंध पर अटर्नी जनरल के विवादित टिप्पणी के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च

DNB Bharat

भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल द्वारा मगध सम्राट जरासंध पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा एवं चंद्रवंशी समाज के लोगो के द्वारा राजगीर शहर में निकाला आक्रोश मार्च।

डीएनबी भारत डेस्क 

भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल द्वारा मगध सम्राट जरासंध पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा एवं चंद्रवंशी समाज के लोगों के द्वारा राजगीर शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व करते हुए चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम किशोर भारती ने कहा कि मगध सम्राट जरासंध का महाभारत कालीन गौरवशाली इतिहास रहा है।

- Sponsored Ads-

मगध साम्राज्य राजा जरासंध ने इस भारत को गौरवशाली इतिहास दिया है। लेकिन भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल द्वारा राजा जरासंध की तुलना काला धन, आतंकी फंडिग और जाली नोट से किया जाना काफी निंदनीय एवं अशोभनीय है। महासभा द्वारा अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त करने की मांग संबंधित ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को बीते दिसंबर माह में ही दी गई थी। लेकिन केंद्र सरकार द्धारा अभी तक कार्रवाई नगण्य है। उन्होंने कहा कि अटॉर्नी जनरल का विवादित बयान पूरे मगध और भारतीय इतिहास का अपमान है। इसलिए अटॉर्नी जनरल के बर्खास्तगी तक पूरे भारतवर्ष में आंदोलन चलता रहेगा।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article