नालंदा: तेल्हाडा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में व्यवसाई के घर हुए लूटकांड के विरोध में व्यवसियायो ने स्वतः किया बाजार बंद, इस्लामपुर विधायक ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की ली जानकारी

DNB BHARAT DESK
1 Min Read

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालदा- तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में 3 जनवरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने कपड़ा व्यवसाई के घर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी बदमाश पुलिस से दूर रहे हैं। बदमाशों की पिटाई से जख्मी 15 साल की किशोरी अचेत हो गई थी। जो पटना में इलाजरत है।

नालंदा: तेल्हाडा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में व्यवसाई के घर हुए लूटकांड के विरोध में व्यवसियायो ने स्वतः किया बाजार बंद, इस्लामपुर विधायक ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की ली जानकारी 2होश में आने के बाद भी बच्ची की हालत नाजुक बनी है। इस घटना के विरोध में इलाके के व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी। लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय व्यवासियो और ग्रामीणों से मुलाकात की एवं इस घटना में शामिल लोगों की जल्द कारवाई करने की बात कही।

उन्होंने इस घटना की निंदा की और कहा कि इस घटना में जो लोग भी शामिल है उन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article