डीएनबी भारत डेस्क
गुप्त सुचना के आधार पर सोमवार को तड़के दस बजे के करीब बरौनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देशी शराब के दो धंधेबाजों को थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा चौक पर से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी अनुसार देशी शराब के दो धंधेबाज एक ई रिक्शा के सहारे शराब ढुलाई का कार्य कर रहा था। जिसकी गुप्त सुचना पुलिस को मिल गई।

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों धंधेबाज तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतौल निवासी है। जिसमें एक आरोपी रामचन्द्र चौरसिया का पुत्र दिलीप चौरसिया बताया जाता है तथा दुसरा मो उस्मान का पुत्र मो खालिद है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि ई रिक्शा से पकठौल से बरौनी की तरफ जा रहा था तभी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पिपरा चौक पर धर दबौच लिया गया।
पकड़ाए आरोपीत के पास से 30 लीटर देशी शराब, एक ई रिक्शा बरामद कर लिया गया है। मामले में थाना कांड संख्या- 32/25 दर्ज कर पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी श्री द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। जिसमें अग्रेत्तर कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट