नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोरी सराय में भोजपुरी गाने के बीच संपन्न हुआ इंटर(11वी) की परीक्षा। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीईओ ने दिए जांच के आदेश।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के गिरते शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं ऐसे में एक और ताजा मामला बिहार के खराब शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने का काम कर रहा है। मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का है।
नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के बौरीसराय में टीवी स्क्रीन पर पवन सिंह के गाने के बीच वर्ग 11 वीं की परीक्षा देते छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान छात्र गाने का लुफ्त उठा रहे हैं। वहीं भोजपुरी गानों के बीच परीक्षा दे रहे हैं। कुछ छात्र मोबाइल के माध्यम से परीक्षा में कदाचार करते हुए भी देखे जा रहे हैं। इस वीडियो के बाद पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
बहरहाल मामला जो भी हो, लेकिन बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला यह वीडियो एक बार फिर से पूरे देश में बिहार की प्रशानिक शिक्षा व्यवस्था को बदनाम किया है।मंगलवार को हिंदी की परीक्षा की आखिरी दिन था। बायोलॉजी परीक्षा के दिन वीडियो बनाया गया।स्कूल के तरफ से 11 वीं का टेस्ट लिया जा रहा था
नोट- सोसल मिडिया पर वायरल विडियो के सत्यता की पुष्टि डीएनबी भारत की टीम नहीं करती है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश