बिजली की शार्ट सर्किट से फूस के घर में लगी आग, दो बकरी समेत घर में रखा कागजात व समान जलकर राख

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बीहट में गुरुवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से चकिया थाना अंतर्गत नप बीहट वार्ड 35 चकिया बिन्द टोली में जलकर 11 फूस घर जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है लेकिन हकीकत जांच के बाद पता चलेगा। आगजनी घटना में बीस लाख रुपए से अधिक समान की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आगजनी की घटना बाल्मीकि महतों के घर से शुरू हुआ।

- Sponsored Ads-

जब तक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण करके आसपास के फूस के घरों को अपने चपेट में ले लिया। आगजनी की घटना में घर में रखें समान, वर्तन, जेवरात, कपड़ा सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। आगजनी सूचना पाते ही स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पाते ही एनटीपीसी बरौनी, बरौनी अग्निशमन विभाग के दमकल घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

बिजली की शार्ट सर्किट से फूस के घर में लगी आग, दो बकरी समेत घर में रखा कागजात व समान जलकर राख 2

वही डोमन महतो के घर में भी 20 क्विंटल गेहूं, 30 ग्राम सोना, पांच लाख रुपया नगद, तीन क्विंटल दाल एवं सात क्विंटल सरसों सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो गया। रामसखा महतो, सीता देवी तथा कृष्णनंदन महतो के घर का भी सभी सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में इन लोगों के रहने का कोई उपाय नहीं बचा।

घटना की सूचना पाते ही वार्ड प्रतिनिधि रजनीश कुमार टोनी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जापान राय, अजीत कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

Share This Article