कल्पवास मेला में पूजा आरती के दौरान महिला के कपड़े में पकड़ी आग, झुलसी महिला को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल किया रेफर

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/सिमरिया-राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र सेक्टर नम्बर – 5 स्थित भाई डाडिया खालसा महामंडलेश्वर श्री महंत हरिनारायण दास रामायणी मानस अष्टावक्र श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी बिथान समस्तीपुर खालसा

- Sponsored Ads-

में कल्पवास के दसवें दिन गुरुवार को कल्पवास के दौरान नित्य पूजा आरती करने के दौरान बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत डफरपुर गांव निवासी भैरव सिंह की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी के कपड़े में आग की लपट पकड़ ली। जिससे कल्पवासी

कल्पवास मेला में पूजा आरती के दौरान महिला के कपड़े में पकड़ी आग, झुलसी महिला को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल किया रेफर 2शांति देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं घटना की भनक लगते ही पुलिस बल एवं कल्पवासियों के सहयोग से मेला क्षेत्र सिमरिया धाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी पहुंचाया। जहां से प्रारंभिक उपचार करते हुए चिकित्सक ने गंभीर रूप से झुलसी महिला शांति देवी को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया । वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पीड़िता के पति डफरपुर नावकोठी निवासी भैरव सिंह ने बताया कि है कि वह हर दिन की भांति कल्पवास के दसवें दिन भी नित्य पूजा आरती कर रही थी,

कल्पवास मेला में पूजा आरती के दौरान महिला के कपड़े में पकड़ी आग, झुलसी महिला को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल किया रेफर 3जिस दौरान कपड़े में आग पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि मेला अस्पताल पहुंचने पर एम्बुलेंस कर्मियों ने तुरन्त एम्बुलेंस से उपचार करते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया जहां अभी इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी अन्य परिजनों को मिलते ही सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंच सभी ने जख्मी महिला शांति देवी के स्वास्थ की जानकारी लिया ।

Share This Article