डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नौला मुसहरी के समीप से पिकेट प्रभारी अकरम खान के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 10.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।

अज्ञात बाइक सवार भागने में सफल रहा। दूसरी ओर एएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में मानोपुर सुंदरवन गाछी के समीप मुर्गी फॉर्म के समीप छापेमारी कर 34.468 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।मानोपुर निवासी राम वरण चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार के मुर्गी फॉर्म के पीछे एक गड्ढे से 750 एमएल 11 बोतल व 180 एमएल का 129 पीस जब्त किया गया।
स्व. सुनील चौधरी के पुत्र अमित कुमार के मुर्गी फॉर्म के पानी टंकी के रूम के अंदर से 375 एमएल का 9 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट