भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव में एक विवाहित महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया।आरोपी को पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला की पहचान मुख्तियारपुर निवासी मुकेश महतो की 32 वर्षीया पत्नी निर्मला कुमारी के रूप में की गई।
थाना परिसर में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान मुख्तियारपुर निवासी गणेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार के अपराह्न महिला को एक गोली पेट के नाभि के समीप आरोपी ने मार दिया।उसका इलाज निरामया अस्पताल में चल रहा है।वरीय अधिकारी के निर्देश पर तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच की तो आरोपी के बारे में पता चला।आरोपी को निरामया हॉस्पिटल के समीप से ही गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया।उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल देसी पिस्तौल को मुख्तियारपुर बांसवाडी से बरामद कर लिया। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से खून का सैंपल लिया है।घायल महिला में बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।मौके पर एसआई राजीव कुमार सिंह, एसआई शोभा कुमारी सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट