हरियाणा में 1.90 करोड़ की ठगी, समस्तीपुर से पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज लाल गिरफ्तार, घर से कैश और सोना बरामद

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर : हरियाणा के अंबाला कैंट में रुपये डबल करने के नाम पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी और लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर के पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- Sponsored Ads-

यह कार्रवाई अंबाला कैंट जीआरपी पुलिस ने बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से की। मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की सुबह तक दलसिंहसराय समेत कई स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। सुबह दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल वार्ड संख्या 7 स्थित आवास से पंकज कुमार लाल को उसके दो सहयोगियों के साथ दबोच लिया गया। संयोगवश मंगलवार को पंकज कुमार लाल का जन्मदिन था और उसके लिए घर पर तैयारी चल रही थी, तभी पुलिस ने छापेमारी की मामले की शुरुआत पंजाब निवासी मिस्टर जोशी की शिकायत से हुई।

हरियाणा में 1.90 करोड़ की ठगी, समस्तीपुर से पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज लाल गिरफ्तार, घर से कैश और सोना बरामद 2उन्होंने अंबाला कैंट जीआरपी थाने में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि रुपये डबल करने और कर्ज की रकम पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनसे 1 करोड़ 90 लाख रुपये लिए गए। बाद में रकम को डबल दिखाकर पूरी राशि की लूट कर ली गई। शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना अंबाला कैंट में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल निवासी पंकज कुमार लाल समेत अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के लिए विशेष टीम गठित की। अंबाला कैंट जीआरपी के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम दलसिंहसराय पहुंची।

हरियाणा में 1.90 करोड़ की ठगी, समस्तीपुर से पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज लाल गिरफ्तार, घर से कैश और सोना बरामद 3बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी की गई। इस दौरान घर से करीब 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा 20 से 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और एक इनोवा क्रिस्टा कार भी जब्त की गई। पुलिस टीम द्वारा जब्त आभूषणों की शुद्धता की जांच के लिए उन्हें दलसिंहसराय के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर ले जाकर परीक्षण कराया गया। सभी जब्त सामान को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई।

Share This Article