फर्जी नर्सिंग होम संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, फर्जी संचालकों में हंरकम्प

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी नर्सिंग होम संचालक को गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के चलकी गांव से गिरफ्तारकिया। जिसे शनिवार को  न्यायिक अभिरक्षा में मंझौल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी दौलतपुर पंचायत के वार्ड 12 चलकी गांव निवासी ललन महतो का पुत्र सुबोध कुमार है ।इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दिया है। थानाध्यक्ष  ने बताया कि थाना क्षेत्र के मेघौल गांव स्थित एक  नर्सिंग होम संचालित था। जहां गत 2 नवंबर 24 को इलाज के क्रम में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोल निवासी छोटू कुमार की 23 वर्षीय पत्नी अमृता कुमारी का   इलाज के क्रम में मौत हो गई थी।

- Sponsored Ads-

इस मामले में छोटू कुमार ने नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध अवैध तरीके से नर्सिंग होम संचालित करने और इलाज के क्रम में लापरवाही के कारण हुई मौत का मामला नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध थाना में दर्ज कराया था। अनुसंधान के क्रम में नर्सिंग होम के बोर्ड पर लिखा पंजीयन एवं चिकित्सा का रजिस्ट्रेशन डिग्री सब फर्जी पाया गया। तत्पश्चात वरीय अधिकारी के निर्देश पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बताते चले की  प्रखंड क्षेत्र में एक भी नर्सिंग होम जांच घर निबंध नहीं है।

फर्जी नर्सिंग होम संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, फर्जी संचालकों में हंरकम्प 2 बावजूद चलकी चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर करीब एक दर्जन नर्सिंग होम एवं उतने ही जांच घर अवैध तरीके से संचालित हैं ।उनके द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज ऑपरेशन एवं पैथोलॉजि जांचकिया जाता है। जहां से आए दिन इस तरह मौत की खबर आते रहती है। बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है। गांव देहात के अशिक्षित भोले भाले लोग विशेष कर गरीब और लाचार महिलाएं इन फर्जी होम संचालकों फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरों और जांच करता की गिरफ्त में अपनी जान गवा रहे हैं।

Share This Article