जाम से मुक्ति, नगर निगम का बड़ा एक्शन, दुकानदारों में हड़कंप
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। समस्तीपुर थानेश्वर मंदिर के आसपास के इलाके को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। सड़क पर अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे लोगों पर यह कार्रवाई की गई।
अतिक्रमणकारियो के कारण सड़क पर हर रोज जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता था। आधे से अधिक सड़क अतिक्रमणकारियो के कब्जे में रहता था लगातार प्रशासन के द्वारा भी अतिक्रमण का प्रयोग को अल्टीमेटम दिया जा रहा था और उनके ऊपर फाइन किया जा रहे थे लेकिन सुधार होता नहीं देखा अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के आदेश पर नगर निगम के द्वारा यह अभियान चलाया गया।
साथ ही अतिक्रमण्य कार्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि दोबारा दुकान ठेला लगाने पर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम प्रशासन के द्वारा चलाए गए यह अतिक्रमण अभियान को लेकर फुटपाथी दुकानदारों में आक्रोश देखने को मिला फुटपाथी दुकानदारों का कहना था कि उन्हें किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई और प्रशासन के द्वारा दुकान हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट