समस्तीपुर: थानेश्वर मंदिर इलाके में गरजा बुलडोजर, सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। समस्तीपुर थानेश्वर मंदिर के आसपास के इलाके को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। सड़क पर अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे लोगों पर यह कार्रवाई की गई।

अतिक्रमणकारियो के कारण सड़क पर हर रोज जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता था। आधे से अधिक सड़क अतिक्रमणकारियो के कब्जे में रहता था लगातार प्रशासन के द्वारा भी अतिक्रमण का प्रयोग को अल्टीमेटम दिया जा रहा था और उनके ऊपर फाइन किया जा रहे थे लेकिन सुधार होता नहीं देखा अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के  आदेश पर नगर निगम के द्वारा यह अभियान चलाया गया।

समस्तीपुर: थानेश्वर मंदिर इलाके में गरजा बुलडोजर, सड़क से हटाया गया अतिक्रमण 2साथ ही अतिक्रमण्य कार्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि दोबारा दुकान ठेला लगाने पर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम प्रशासन के द्वारा चलाए गए यह अतिक्रमण अभियान को लेकर फुटपाथी दुकानदारों में आक्रोश देखने को मिला फुटपाथी दुकानदारों का कहना था कि उन्हें किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई और प्रशासन के द्वारा दुकान हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया।

Share This Article