पुलिस टीम पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज, सात आरोपी गिरफ्तार व एक विधि निरुद्ध

DNB Bharat Desk

.

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ गांव पुल के समीप शुक्रवार को अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक चौकीदार एवं 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने ईंट-पत्थर और गोलियां चलाकर पुलिस दल को निशाना बनाया।

इससे छापेमारी करने आई बीएसएफ के बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।इस संबंध में पिकेट प्रभारी अकरम खान ने थाने में कांड संख्या 316/ 25 दर्ज कराकर दर्जन भर से अधिक लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।इसके साथ ही 20 से 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया है।पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया व बालक को विधि निरुद्ध किया है।इसमें रामप्रीत राय, मनोज कुमार, काला देवी, ज्योति कुमारी,आशा देवी,सुधा देवी व मंजू देवी शामिल है।प्राथमिकी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भीठ पुल के समीप अवैध शराब की बिक्री और सेवन किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-
पुलिस टीम पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज, सात आरोपी गिरफ्तार व एक विधि निरुद्ध 2

इसी आधार पर नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी के लिए वहां पहुंची थी।तो दो लड़का शराब बेच रहा था।पुलिस को देखते ही लोग इधर उधर भागने लगे।साथ ही शराब को नदी में फेक दिया गया।एक लड़का को खदेड़ कर पकड़ा गया।पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया के समर्थक द्वारा पुलिस को खदेड़ दिया गया। उसके बाद सड़क को जाम कर दिया गया। पुनः जब पुलिस पहुंची तो उसपर ईंट पत्थर से हमला किया गया। साथ ही फायरिंग भी की गई।पुलिस ने आत्मरक्षा में दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। उसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।

पुलिस टीम पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज, सात आरोपी गिरफ्तार व एक विधि निरुद्ध 3घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया। तेघड़ा एसडीपीओ कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस टीम पर हमला मामले में एफआईआर दर्ज, सात आरोपी गिरफ्तार व एक विधि निरुद्ध 4

इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही कहा कि शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article