बेगूसराय ट्रैफिक डीएसपी ने पैदल घूम कर ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करने वाले और अतिक्रमण करने वाले लोगो चेताया, लोगो में मचा हड़कंप

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में अस्त व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था सें लोगो को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस लिया है। जिसका नजारा बृहस्पतिवार को सडको पर देखने को मिला। जहाँ ट्रैफिक डीएसपी के रूप मे ज्वाइन करने के तीसरे दिन ही ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार एक्शन मोड़ मे नजर आये। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने शहर के विभिन्न हिस्सों मे दल बल के साथ पैदल घूम कर ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करने वाले के साथ सड़क अतिक्रमण करने वाले लोगो हड़काया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय ट्रैफिक डीएसपी ने पैदल घूम कर ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करने वाले और अतिक्रमण करने वाले लोगो चेताया, लोगो में मचा हड़कंप 2इस दौरान सड़क नियम की अनदेखी और सड़क अतिक्रमण करने वालो लोगो हड़कंप मचा रहा। बताते चले की रंजीत कुमार को हाल ही मे सरकार ने बेगूसराय का ट्रैफिक डीएसपी बनाया है।  पदस्थापना के तीसरे दिन ही रंजीत कुमार एक्शन मे नजर आये। इस दौरान वो शहर के बिभिन्न हिस्सों मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पैदल निकले और सड़क सें अतिक्रमण को हटवाया। मिडिया सें बात करते हुए रंजीत कुमार ने बताया की उन्होने मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी के रूप मे अपना योगदान दिया है।

बेगूसराय ट्रैफिक डीएसपी ने पैदल घूम कर ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करने वाले और अतिक्रमण करने वाले लोगो चेताया, लोगो में मचा हड़कंप 3यहां आने पर उन्होंने पाया कि यहाँ की ट्रैफिक व्यवस्था अवस्थित है गाड़ियां सड़कों पर लग रही हैं लोग बिना हेलमेट के चल रहे है। इसलिए आम जनता की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमो का पालन सख्ती सें कराऊंगा। ताकि आम लोगो को सड़क पर चलने मे दिक्कत ना हो इसके लिए वो लगातार इसकी मोनेटरिंग खुद करने सडको पर निकलेंगे।

Share This Article