पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जिस तरह से निर्दोष लोगों का कत्ल कर दिया था उसके जबाब में यह कार्रवाई बिल्कुल जायज है।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:पहलगांव आतंकी हमला के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने पर समस्तीपुर के वारिसनगर विधानसभा छेत्र के मथुरापुर निवासी युवा समाजसेवी जमशेद आदिल सोनू ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सेना को अपना शौर्य दिखाने के लिए उनकी जमकर तारीफ की है और कहा है कि भारत मे असली ईद तो आज ही मनाई जा रही है।
जमशेद आदिल ने कहा कि देश के तमाम लोग हर तरह से अपने सेना के साथ है।आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के जबाब में पाकिस्तानी फौज द्वारा इंडिया के आम नागरिकों पर गोलाबारी और तोप से हमला कर कई निर्दोष लोगो को मार दिए जाने पर जमशेद आदिल ने कहा कि यह पाकिस्तान का कायराना हरकत है।इस पर भी सरकार को सही जबाब दिया जाना चाहिए।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट