सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल का पाँचवीं कक्षा का एक छात्र आरव सिंह हुआ था गायब, पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित मिला; स्वैच्छा से रिश्तेदार के घर जाने की बात सामने आई
डीएनबी भारत डेस्क

मोहनिया वार्ड संख्या 7 स्थित सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल का पाँचवीं कक्षा का एक छात्र बुधवार को स्कूल छुट्टी के बाद घर लौटने के क्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। कुछ घंटों तक चली बेचैन खोजबीन के बाद परिजनों ने आशंका जताई कि बच्चे का अपहरण हुआ हो सकता है। मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे को अंततः उसके रिश्तेदार के घर से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
गायब छात्र की पहचान आरव सिंह (उम्र लगभग 12 वर्ष), पिता अयोध्या सिंह, निवासी रामपुर गांव (भभुआ थाना) के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 बजे अयोध्या सिंह ने अपने बेटे आरव और बेटी को स्कूल के पास उतारा और घर लौट गए। शाम 4 बजे छुट्टी होने पर जब वे दोनों बच्चों को लेने स्कूल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बेटी अकेली मिल गई। पूछताछ पर बेटी ने बताया कि उसका भाई उसके साथ नहीं था।
चिंतित पिता तुरंत स्कूल पहुँचे, जहाँ विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आरव आज स्कूल में पढ़ने गया ही नहीं था। यह जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में खलबली मच गई। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में खोज की, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। अंततः उन्होंने मोहनिया थाना को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आलोक कुमार दलबल के साथ स्कूल पहुँचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस टीम ने स्कूल परिसर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच शुरू की।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रदीप कुमार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में बच्चा स्कूल की ओर न जाकर एक अन्य दिशा में जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने संभावित स्थानों पर जांच की और फुटेज के आधार पर बच्चे की गतिविधियों को ट्रेस करते हुए उसे उसके ही एक रिश्तेदार के घर से सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि बच्चा स्वयं ही रिश्तेदार के यहाँ पहुँचा था, हालांकि मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बच्चा अपनी मर्जी से गया था या उसे कोई ले गया था।
बच्चे के सुरक्षित मिलने के बाद परिजनों ने राहत की साँस ली। पुलिस ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि बच्चों की निगरानी और उनके दैनिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें।
कैमुर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट