बीहट की बेटी अमृता ने उत्कृष्ट खेल से पाया मुकाम, सचिवालय में मिली नौकरी ग्रामीण व परिजनों में खुशी की लहर

DNB Bharat

अमृता की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का लगा है तांता।

डीएनबी भारत डेस्क 

खेल-संसार की दुनिया में सक्रिय भूमिका निभाई और देश स्तर पर अपना जलवे बिखेरने वाली नगर परिषद बीहट क्षेत्र के वार्ड संख्या -29,जागीर टोला निवासी अजीत कुमार की 22 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी ने राज्य सरकार के बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति की मेधा सूची में स्थान पाते हुए लिपिक पद नौकरी पाई है।

- Sponsored Ads-

बीहट की बेटी अमृता ने उत्कृष्ट खेल से पाया मुकाम, सचिवालय में मिली नौकरी ग्रामीण व परिजनों में खुशी की लहर 2

यह उनके ग्राउंड में किए गए कठिन परिश्रम और खेल की नर्सरी बीहट की गौरव का ही फल है। अमृता कुमारी 65वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप महिला एवं पुरूष चेन्नई, तामिलनाडु में 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर -2016 तक खेले गए नेशनल प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेर कर बीहट, बरौनी, बेगूसराय ही नहीं अपितु बिहार राज्य का नाम प्रथम क़तार में लाकर अपनी एक नई पहचान बनाकर खिताब हांसिल किया।

इसी तरह 66वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला जो खोजीकोदे, केरेला में 21 फरवरी से 28 फरवरी 2018 तक खेली गई। जिसमें में अपने राज्य का नेतृत्व करते हुए अपनी मिट्टी का नाम रौशन किया। वहीं 67वीं सीनियर वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता
पुरुष एवं महिला खेल देश के चेन्नई में खेले गए।

जिसमें भी अमृता ने बिहार राज्य को गौरवान्वित कराया। इसी प्रकार निरंतरता बनाए रखने में कामयाब रहने वाली अमृता कुमारी ने 68वीं सीनियर वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला खेल प्रतियोगिता में भुवनेश्वर ओड़िशा में परचम लहराया और अपने बिहार प्रदेश को मेडल दिलायी। यह खेल प्रतियोगिता 25 दिसम्बर 2019 से 02 जनवरी 2020 तक खेले गए।

वहीं क्रमानुगत को बढ़ाने में लगातार सफल रहने वाली बिहार की बेटी अमृता कुमारी ने भुवनेश्वर,ओड़िशा में खेले गए सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप पुरुष एवं महिला खेल में नप बीहट, बरौनी प्रखण्ड एवं बेगूसराय जिले सहित बिहार प्रदेश के नाम को गौरवान्वित कराया। वहीं इस बार 70वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 07 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 22 तक में गर्मजोशी से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिहार राज्य को प्रथम पुरस्कार दिलाने में कामयाब रही।

यह नेशनल चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता 05 मई से 11 मई 21 तक भुवनेश्वर,ओड़िशा में खेले गए हैं। वहीं जानकारी देते हुए अमृता कुमारी के पिता अजीत कुमार ने बताया कि पुत्री अमृता कुमारी को बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए चयनित पांच खिलाड़ियों के सुची में भी प्रथम स्थान देते हुए सुचना एवं जनसंपर्क विभाग आवंटित किया गया है। जो अपने आप में एक और गौरव की बात है।

बीहट की बेटी अमृता कुमारी बचपन से ही खुशियों की बौछार लाती रही है। इसी तरह से वह 65वीं नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता से लेकर 70वीं नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल की नर्सरी बीहट गांव, बरौनी प्रखण्ड, बेगूसराय जिले सहित बिहार प्रदेश की झोली में लागातार खुशियों की बौछार करते हुए मेडल डालती गई है।

वहीं अमृता की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों की तांता लग गया है। बधाई देने वालों में पूर्व एमएलसी भुमीपाल राय, पूर्व मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक सिंह, निवर्तमान बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय रेफरी श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, आशा देवी, आकाशगंगा के सचिव गणेश गौरव,संयोजक डॉ कुन्दन कुमार, विनोद भारती, बरौनी पत्रकार संघ अध्यक्ष बिपीन कुमार राज़, संजय सिंह, राजकुमार सिंह राजू, सुनील सिंह, परमानंद सिंह, सरोज कुमार घंटी, नंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, भवेश कुमार, सुजीत कुमार, शिक्षा प्रेमी, खेल प्रेमी, सांस्कृतिक प्रेमी, बुद्धिजीवी व गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोग शामिल हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article