डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ,मध्य विद्यालय मेहदौली में मंगलवार को वर्ग 6 से 8 तक के अध्ययनरत छात्रों के बीच स्कुली बैग तथा नोटबुक वितरण किए गए। वितरण के दौरान छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रहा था।

वही अविभावकों का कहना था कि विद्यालय में छात्रों के बीच बैग व नोट बुक वितरण से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वही अविभावकों को कुछ हद तक बोझ कम हुआ है। आज विद्यालय में बैग के साथ नोटबुक वितरण से छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं।
मौके पर प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह,अशोक,शिक्षक अजनीश,सुमन,जय प्रकाश,सलीम, धर्मेंद्र कुमार सहनी,तहसीन अंजुम, शंकर कुमार, ललिता कुमारी, नीलम कुमारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट