डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड के सभी 49 प्राथमिकविद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है। इन्हें 21 जुलाई से 26 जुलाई तक आवंटित विद्यालय में योगदान का निदेश दिया गया है।

प्राथमिक विद्यालय रसलपुर में प्रधान शिक्षक के पद पर शारदा कुमारी,टीकापुर में पप्पू कुमार,तेलन में विकास कुमार,सहिलोरी में पूनम कुमारी,भगवानपुर में शाहीन प्रवीण,बनौली में नंद कुमार,सतराजेपुर में अनंत कुमार,सूर्यपुरा में सुरेंद्र पासवान,बगरस में विश्वजीत कुमार,
श्रीरामपुर टोल संजात में अर्चना कुमारी,मोजाहिदपुर में रीमा कुमारी,दोहटा मुशहरी में अंजली भारती, रघुनंदनपुर में रविशंकर,चक्का पोखर में कृष्ण कुमार,नयाटोला में कुमारी अनुपम,डीहवार स्थान ईशापुर में मो.मुर्तुजा आदि का पदस्थापन किया गया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट