समस्तीपुर: नवनिर्वाचित विधायक अश्वमेघ देवी का हेल्प टीम ने किया भव्य स्वागत

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित जदयू विधायक अश्वमेध देवी का नागरिक अभिनंदन समारोह गुदरी बाजार स्थित ठाकुर प्रसाद एन्ड ग्रैंड सन के परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और व्यपारि शामिल हुए। हेल्प टीम के संस्थापक कमल किशोर ने विधायक अश्वमेध देवी का माला, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और पाग भेंट कर जोरदार स्वागत किया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: नवनिर्वाचित विधायक अश्वमेघ देवी का हेल्प टीम ने किया भव्य स्वागत 2इसके बाद विधायक ने भी मंच से कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक अश्वमेध देवी ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास और आम जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार तेज होगी और समस्तीपुर विधानसभा को इसका पूरा लाभ मिलेगा विधायक ने पूर्व कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में समस्तीपुर विधानसभा में विकास शून्य रहा।

समस्तीपुर: नवनिर्वाचित विधायक अश्वमेघ देवी का हेल्प टीम ने किया भव्य स्वागत 3उन्होंने संकल्प लिया कि वे हर नागरिक से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। अश्वमेध देवी ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया है और वे इस विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

समस्तीपुर: नवनिर्वाचित विधायक अश्वमेघ देवी का हेल्प टीम ने किया भव्य स्वागत 4समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, सुबोध कुमार सिंह, अनस रिजवान, राकेश कुमार राज, मनोज कुमार जायसवाल, रूपा रानी, संजीत कुमार विलायती सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय व्यवसाई मौजूद रहे। सभी ने विधायक को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सहयोग देने का भरोसा जताया।

Share This Article