तेघड़ा अनुमंडल से जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 में निर्विरोध चुनाव: सुनीता देवी को मिला विजय प्रमाण पत्र

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के तेघड़ा में जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18, तेघड़ा से सुनीता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं। नामांकन की अंतिम तिथि तक उनके विरुद्ध किसी अन्य अभ्यर्थी द्वारा नामांकन न किए जाने के कारण उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, तेघड़ा के द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से विजय प्रमाण पत्र (प्रपत्र-22) प्रदान किया गया।

- Sponsored Ads-

प्रमाण पत्र वितरण समारोह में क्षेत्र जिला परिषद सदस्य एवं समाजसे विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में सुनीता देवी के समर्थक, ग्रामीणजन एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में ढोल-नगाड़ों, माला और मिठाइयों के साथ सुनीता देवी का भव्य स्वागत किया गया।

तेघड़ा अनुमंडल से जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 में निर्विरोध चुनाव: सुनीता देवी को मिला विजय प्रमाण पत्र 2इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि निर्विरोध चुनाव जनता के विश्वास और जनसेवा के प्रति अभ्यर्थी की स्वीकार्यता को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सुनीता देवी क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगी।

विजय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद सुनीता देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरेंगी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिलाओं के सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकताओं में बताया। साथ ही उन्होंने शांति और सौहार्द बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपील की।

सुनीता देवी के निर्विरोध विजयी घोषित होने की खबर के साथ ही समर्थकों में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई। क्षेत्र में जगह-जगह लोगों ने मिठाइयाँ बाँटीं और एक-दूसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर कई पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बुजुर्ग उपस्थित रहे। सभा में सभी ने सुनीता देवी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई।

Share This Article