डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रुपसवाज परिसर में शिक्षक के स्थानान्तरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक परिवार के द्वारा फुल माला व चादर से स्थानांतरित शिक्षक सतीश कुमार को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकारी नौकरी में एक जगह से दुसरे जगह स्थानांतरण किया जाना सुनिश्चित है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर समय-समय पर शिक्षक को एक विद्यालय से दुसरे विद्यालय स्थानांतरण किया जाता है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रूपसवाज में शिक्षक पद पर कार्यरत सतीश कुमार का विभाग द्वारा स्थांनतरित समस्तीपुर जिले के पटोरी में किया गया है। इन्होंने अपने कार्यकाल में बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का काम किया।
वही संकुल प्रभारी संजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय वारिस नगर के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में कार्यरत है उन्हें एक निश्चित अवधि के बाद स्थानांतरण होना निश्चित है। कर्तव्यनिष्ट एवं जन गण की सेवा में सदा समर्पित रहने वाले पदाधिकारी अथवा कर्मचारी ही सम्मान के पात्र बन पाते हैं। स्थानांतरित शिक्षक को अपने जिला लौटने पर बधाई दी है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व छात्र, छात्राएं समेत अविभावक मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क