बेगूसराय चुनाव परिणाम: 5 सीटों पर विजेताओं ने रचा इतिहास, साहेबपुरकमाल और मटिहानी में बड़ी जीत

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बेगूसराय जिला के 7 विधानसभा क्षेत्र में 6 नवम्बर को बेगूसराय,तेघरा, बछड़ा,चेरीया बरीयारपुर,बखरी, साहेबपुरकमाल, और मटीहानी विधानसभा क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था के विच मतदान कराए गए थे।

 जिसके आलोक में पुर्व निर्धारित समय 14 नबंम्बर को डीएम तुषार सिंगला के नेतृत्व में भारी सुरक्षा व्यवस्था के विच मतगणना बेगूसराय स्थित बाजार समिति में शुक्रवार को अहले सुबह से कराया गया। जिसमें साहेबपुरकमाल से ललन कुमार, मटीहानी से नरेंद्र कुमार उर्फ बोंगो सिंह, तेघरा से रजनीश कुमार, बछवाड़ा से सुरेंद्र मेंहता,बखरी से संजय कुमार ने अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को जबरदस्त पटकनी देते हुए भारी मतों से जीत हासिल कर इतिहास को रच दिया। 

जबकि चेरीया बरीयारपुर विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर समाचार लिखे जाने तक चल रही थी।इस विच बेगूसराय जिला अन्तर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी के समर्थक और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर जहां हंशी खुशी मनाते देखें गये। वहीं कहीं कहीं ओछे हरकतें व जमकर आतिशबाजी भी किया गया। जिससे कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल भी देखने को मिला।

Share This Article