समस्तीपुर में विजय जुलूस पर रोक: डीएम ने 16 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू की, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों या उनके समर्थकों के विजय जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। इसको देखते हुए समस्तीपुर कॉलेज और उसके आसपास के इलाके में निषधाज्ञा लागू रहेगी। 

- Sponsored Ads-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक प्रभावी है। इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विजय जुलूस पर पूरी तरह से रोक है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

 डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है।

Share This Article